YouTube community post ko zero subscriber wale log kaise on Karen
यूट्यूब community पोस्ट को कब एनेबल करता है अगर आपको नही पता तो आज के इस पोस्ट में आप जानोगे की कैसे community पोस्ट का ऑप्शन मिलेगा आपको भी मेरा community पोस्ट एनेबल हो चुका है आज ही मैने देखा है यूट्यूब ने कुछ महीने पहले अपनी पॉलिसी को चेंज किया था जिसमे की बताया गया था की जिसके 1k सब्सक्राइबर हैं सिर्फ उन्ही को कम्युनिटी पोस्ट एनेबल किया जायेगा फिर कुछ महीने बाद यूट्यूब की पॉलिसी चेंज कर दी गई उसमे बताया गया की जिसके पास 500 सब्सक्राइबर होंगे उन्ही को कम्युनिटी पोस्ट मिलेगा

यूट्यूब के नए चेंजेस
अब आपके पास सब्सक्राइबर चाहे जितने भी हो सब पर communty पोस्ट एनेबल कर सकते हो अगर आप यूट्यूब पर नए हो तो आपको यूट्यूब पर परमानेंट काम करना पड़ेगा तभी आपका चैनल ग्रोथ करेगा और आपका चैनल जल्दी ही मोनाटाइज होगा और जब आपका चैनल मोनाटाइज हो जायेगा तो आपकी कमाई भी होने लगेगी
यूट्यूब मोनाटाइज की सर्ते ?
यूट्यूब मोनाटाइज करने के लिए आपके पास कुछ सर्ते होंगी जिनको ध्यान में रखना होगा जैसे की आपके 1k subscriber होना जरूरी है और 4k का वॉच टाइम भी जरूरी है तभी जाकर आपका चैनल मोनेटाइज होगा और तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो
1 thought on “YouTube community post ko zero subscriber wale log kaise on Karen”