Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2023: टॉप पर रैंक होगा ब्लॉग

Blog Par Traffic Kaise Badhaye कैसे अपने आर्टिकल को गूगल में टॉप में रैंक करा सकते हो तो आप सभी की यही query आ रही थी तो इस पर में लेख लिखकर बता रहा हूं की कैसे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाए और कैसे गूगल में टॉप पर रैंक करें।

Blog Par Traffic Kaise Badhaye

नए blog पर ट्रैफिक कैसे लाएं

नए Blogger यही सोचते हैं की ट्रैफिक कहां से लाएं तो अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने का बहुत तरीके हैं जिनसे आप ट्रैफिक ला सकते हो ऑर्गेनिक ट्रैफिक हमे गूगल से मिलता है जब कोई भी यूजर गूगल सर्च से आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे ऑर्गेनिक ट्रैफिक कहते हैं।

  • Direct traffic क्या होता है डायरेक्ट ट्रैफिक अगर कोई यूजर आपके वेब एड्रेस को डायरेक्ट गूगल में एंटर करके जाता है आपके ब्लॉग पर उसे हम डायरेक्ट ट्रैफिक कहते हैं।
  • Social Traffic सोशल ट्रैफिक उसे कहते हैं जो की आपके वेब एड्रेस की लिंक आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो या आपका कोई आर्टिकल सोशल मीडिया पर हो और उस पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे हम सोशल ट्रैफिक कहते हैं।
  • Refer Traffic रेफर ट्रैफिक अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का एड्रेस की लिंक किसी को शेयर करते हो तो उस पर क्लिक करके आने वाले यूजर को हम रेफर ट्रैफिक कहते हैं।

Seo freandly आर्टिकल लिखने का तरीका

Blog Par Traffic Kaise Badhaye जानना चाहते हो तो फिर आपको seo ( search engine optimize) करना बहुत ही जरूरी है अपने आर्टिकल हमेशा seo लिखने चाहिए तभी आपका पोस्ट गूगल में रैंक करेगा और तभी अच्छा ट्रैफिक गूगल से आपको मिलेगा।

आपको seo freandly थीम भी लगानी है जो की seo फ्रेंडली होनी चाहिए डेस्कटॉप पर और मोबाइल पर अच्छे से आपकी वेबसाइट ओपन होनी चाहिए और आपके वेबसाइट की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए अगर आपके वेबसाइट की स्पीड स्लो रहेगी तो कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट नही आयेगा यूजर को अच्छी स्पीड मिलनी चाहिए जैसे ही कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आए तुरंत पेज खुलना चाहिए।

schema Markup को अपने ब्लॉग में जरूर डाले

अपने ब्लॉग आर्टिकल में schema Markup का इस्तेमाल जरूर करे schema Markup आपके आर्टिकल को गूगल सर्च इंजन में दिखाता है schema Markup आपके आर्टिकल को गूगल में रैंक करने में बहुत ही मदद करता है।

अपने ब्लॉग पर high quality content लिखना

अपने ब्लॉग वेबसाइट पर हमेशा यूनिक कंटेंट लिखना और हाई क्वालिटी कांटेक्ट लिखना और किसी का आर्टिकल कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए अपना खुद का कांटेक्ट होना चाहिए तभी आप गूगल में रैंक कर सकते हो और गूगल से अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हो अपने ब्लॉग वेबसाइट पर और अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करा सकते हैं।

Adsense Approval कैसे लें

गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपके ब्लॉग वेबसाइट पर यूनिक कांटेक्ट होना चाहिए और हाई क्वालिटी कंटेंट होने चाहिए आपकी आपको गूगल की पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए आर्टिकल लिखना चाहिए।

Leave a Comment

%d bloggers like this: